रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट) में एनसी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
रविवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता सुबह दस से बारह की पाली मे शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हुई। जिसमें डोईवाला ब्लॉक अंतर्गत समस्त निजी व राजकीय विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।परीक्षा प्रभारी कोमल चौहान ने बताया की पंजीकृत 605 परीक्षार्थियों मे से 572 परीक्षा मे उपस्थित रहे, जबकि 33 अनुपस्थित रहे। कोमल ने बताया की परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बताया की आगामी 24 सितंबर को परीक्षा परिणाम घोषित होंगे, जिसमें शीर्ष अंक हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।एनसी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के निदेशक नीलांशु चौहान ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को अपनी कुशलता एवं प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा।प्रतिस्पर्धा जगत की दौड़ में इस प्रकार की प्रतियोगिता स्कूली छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण और कारगर साबित होगी। कहा की हमे पूर्णता विश्वास है कि हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राएं जीवन में बेहद सफल होंगे और अपने परिजनों के साथ साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन करेंगे।परीक्षा के सफल आयोजन मे असमा अहमद, विक्रांत सागर, आशिमा सिद्दीकी, सीमा भंडारी, स्पर्श सक्सेना, मुस्कान सिद्दीकी, नीरज, प्रियांशु सक्सेना, अनुराग, शिवम कोहली, अंकित थापा, अजय सिंह, सत्यम आदि का योगदान रहा।











