रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित बैठक गन्ना सोसाइटी के किसान सभागार मे सम्पन्न हुई। जिसमे किसान सभा के अलावा अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।बैठक मे वक्ताओं नें डोईवाला क्षेत्र मे सरकार की टाउनशिप योजना के खिलाफ चले आंदोलन पर विश्लेषण कर उस पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं नें कहा डेढ़ माह चले किसान आंदोलन मे जनता की जीत हुई न कि किसी संघठन अथवा व्यक्ति की।आंदोलन मे क्षेत्र की जनता का मिला अपार समर्थन संयुक्त किसान मोर्चे की जीत का कारण बना और सभी नें बढ़ चढ़कर भाग लिया।जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह नें कहा कि सभी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आंदोलन चलाने के लिए ही संयुक्त किसान मोर्चे का गठन किया गया था परन्तु पुरे आंदोलन के दौरान कुछ लोगों नें मोर्चे क़ो ध्वस्त करने की पूरी नाकाम कोशिश की जो निंदनीय है। कहा किसान मोर्चे का पूनर्गठन किये जाने की आवश्यकता है ताकि संघठन क़ो कोई भी व्यक्ति विशेष का संघठन न बना सके।किसान मोर्चा आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र बालियान नें कहा कि अभी किसानों की लड़ाई कभी खत्म नहीं हुई है जो समय समय पर चलती रहती है कहा टाउनशिप के आंदोलन मे सभी नें किसी न किसी रूप मे भागीदारी की और सबसे बड़ा योगदान क्षेत्र की जनता का रहा।संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह नें कहा मोर्चा सभी किसान एवं मजदूर व सामाजिक संगठनों द्वारा जनता की आवाज उठाने का एक मंच है जिसमे सभी की भागीदारी जरूरी है।बैठक मे शीघ्र ही संयुक्त किसान मोर्चे की पांच सदस्य कमेटी की बैठक बुलाकर मोर्चे क़ो भंग कर संयुक्त किसान मोर्चे का पूनर्गठन किये जाने का प्रस्तावित भी पास किया गया ताकि एक बेहतर और अनुशासित कमेटी का गठन किया जा सके।बैठक क़ो किसान सभा मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह, सचिव याक़ूब अली, उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम, अनूप कुमार, बिन्दा, सरजीत सिंह, आदि नें भी सम्बोधित किया। इस दौरान किशन सिंह, जगजीत सिंह, गुरचरण सिंह, साधु राम, नरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, हरबंश सिंह, जगिरी राम, सिंगाराम, भविन्द्र सिंह, जगिरी लाल, सुदेश कुमार आदि शामिल रहे।