रिपोर्ट: प्रकाश कपरुवाण
जोशीमठ। तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के कार्यालय परिसर में एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री मनमीत बेदी (महाप्रबन्धक – परियोजना) ने एनटीपीसी ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह जी ने दिल्ली मुख्यालय से जुड़कर देशभर के समस्त एनटीपीसी परिवार को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया।गुरदीप सिंह जी ने सभी को अपने कठिन परिश्रम से एनटीपीसी को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया। इसके बाद मनमीत बेदी ने सभी विभागाध्यक्षों एवं सहायक कमांडेंट (सीआईएसएफ़) के साथ केक काट कर सभी को अपनी शुभकामनाएँ दी।मनमीत बेदी ने सभी को संबोधित कर सभी कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया एवं अपने लक्ष्य की ओर बढ्ने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा (महाप्रबंधक – तकनीकी सेवाएँ), लक्ष्मण सिंह राठौर (सहायक कमांडेंट – सीआईएसएफ़), सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण, सीआईएसएफ़ के जवान एवं टाउनशिप निवासी भी उपस्थित रहे।तपोवन विष्णुगाड परियोजना में एनटीपीसी के 49वें स्थापना दिवस पर एनटीपीसी अस्पताल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, मनमीत बेदी एवं उमेश कुमार (अपर महाप्रबंधक – मानव संसाधन) ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया।रक्तदान शिविर में एनटीपीसी के कर्मचारी, सीआईएसएफ़ के जवान सहित टाउनशिप निवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, जिससे कुल 45 यूनिट ब्लड एकत्रित हुए। इस शिविर का आयोजन डॉ. यू.एस. बोनाल (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के नेतृत्व में श्रीनगर गढ़वाल के सरकारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक विभाग के सहयोग से हुआ।