रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कोटद्वार के ग्रासटनगंज दशहरा ग्राउंड में श्री राम जी के स्वरूप के साथ, रावण का पुतला दहन किया।दशहरे पर पुतला दहन देखने उमड़ा जनसमूह।रामलीला में मंगलवार को दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। रावण वध के बाद मेघनाथ और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों का दहन किया गया। पुतलों के दहन से पूर्व सुंदर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। पुतला देखने के लिए कोटद्वार ग्रास्टनगंज रामलीला ग्राउंड में भारी संख्या में पहुंचकर लोगों ने मेले का आनंद लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का आयोजक कमेटी ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। रावण दहन करने से पहले अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमें ध्यान रखना है कि आज रावण का दहन सिर्फ पुतले का दहन न हो। ये दहन हो हर उस विकृति का जिस कारण से समाज का आपसी सौहार्द बिगड़ता है। उन्होंने लोगों से भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।