कमल बिष्ट/कोटद्वार
डॉ० पितांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के अंग्रेजी विभाग में मॉडर्न एंड कंटेंपररी इंग्लिश लिटरेचर विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड सरकार प्रोफेसर सीडी सूंठा थे। सेमिनार की अध्यक्षता डॉ० पितांबर दत्त बर्थवाल हिमालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने की। सेमिनार की आयोजक डॉ० वंदना चौहान विभाग अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग ने सेमिनार के उद्देश्य के विषय में विस्तार से व्याख्या करते हुए बताया कि एन ई पी के तहत विद्यार्थियों को तकनीकी एवं व्यवहारिक ज्ञान के साथ ही तथ्यों एवं विषय को शोध आधारित होने पर मुख्य जोर दिया गया है। इसलिए शोध विधि एवं शोध का विषय चयन करने का आधार उच्च स्तरीय होना आवश्यक है। इस अवसर पर महाविद्यालय में अध्यनरत अंग्रेजी विषय के छात्र छात्राओं ने 36 लघु शोध पर आधारित शोधपत्र प्रस्तुत किए। उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि व्यावहारिक किताबी ज्ञान को शोधपरक होना नितांत आवश्यक है। जिससे वह समाज के विकास में नए आयाम स्थापित कर सके। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं की बेहतरीन शोध पत्र प्रस्तुत करने पर बधाई दी। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पैठानी के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी, उच्च शिक्षा सहायक निदेशक प्रोफेसर गोविंद पाठक, वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर एएम डी कुशवाहा भूगोल विभाग के डॉ० किशोर चौहान तथा अंग्रेजी विभाग के डॉ० मानसी बस एवं डॉ० अमित गौड़ तथा डॉ० सोमेश ढौंडियाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।