रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योगपीठ कोटद्वार द्वारा दो दिवसीय योग कार्यशाला में बी०एड० द्वितीय वर्ष प्रशिक्षणार्थियों द्वारा योग कक्षा में योग,ध्यान एवं प्राणायाम आदि के संपूर्ण क्रियाओं एवं आसनों का अभ्यास कर उन्हें दैनिक जीवन में आत्मसात करने का संकल्प किया। योग संसाधकों में उपस्थित अमित संजवाण, जितेंद्र काला एवं रश्मि केडियाल द्वारा प्रशिक्षण के पश्चात योग क्रियाओं में निपुण होने के लिए पतंजलि योग पीठ से जुड़ने का आवाहन कर हर घर योग पहुंचाने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को दृढ़ संकल्पित किया गया। पतंजलि योगपीठ के संसाधकों को उनकी निशुल्क सेवा साधना एवं प्रशिक्षण कार्य के लिए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरoएसo चौहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया। कार्यशाला के समापन अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य, बीएड विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं आयोजक सचिव एवं विभाग के प्राध्यापकों द्वारा प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉक्टर सुशील चंद्र बहुगुणा, डॉक्टर सुषमा भट्ट थलेडी, डॉक्टर हितेंद्र कुमार बिश्नोई एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा ऑनलाइन जुड़कर विद्यार्थियों को योग के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गई एवं सभी योग साधकों का साधु-बाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉक्टर सुशील चंद्र बहुगुणा, डॉक्टर सुषमा भट्ट थलेडी, डॉक्टर हितेंद्र कुमार बिश्नोई एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।