रिपोर्ट:कमल बिष्ट
पौड़ी गढ़वाल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निर्धारित कार्यक्रमों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में मतदेय स्थलों के एकीकरण/समायोजन व पृथक/नए मतदेय स्थलों को लेकर राजनीतिक दलों की एक बैठक सम्पन्न हुई।जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए की मतदेय स्थलों के नामो में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो। इस हेतु उन्होंने सहायक रिटर्निग अधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों के एकीकरण व प्रथकीकरण को लेकर प्रस्तुत किये गए आवेदनों की भली भांति जांच करने के लिए दिए हैं।राजनीतिक दलों की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के 6 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 11 मतदेय स्थलों का एकीकरण /समायोजन किया गया है, जबकि 12 पृथक/नए मतदेय स्थल बनाये गए हैं।एकीकृत/समायोजित मतदेय स्थलों में विधानसभा क्षेत्र पौड़ी व कोटद्वार के 4-4 जबकि विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के 2 व यमकेश्वर का 1 मतदेय स्थल शामिल है।
पृथक व नए मतदेय स्थलों के रूप में विधानसभा लैंसडौन व श्रीनगर के चार-चार, जबकि विधानसभा चौबट्टाखाल और पौड़ी के दो-दो मध्य स्थल शामिल है। इस प्रकार पूर्व अनुमोदित मतदेय स्थलों की कुल संख्या 944 से बढ़कर 945 हो जाएगी।बैठक में बीजेपी के प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरण,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधि नीलम रावत,आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह रावत, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी आदि उपस्थित थे।