रिपोर्ट:कमल बिष्ट
पौड़ी गढ़वाल। शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल के शहीदी दिवस पर कांसखेत में स्थानीय विधायक मा. राजकुमार पोरी जी ने शहीद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विकास खंड कल्जीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कांसखेत में युवा संगठन समिति एवं पूर्व सैनिकों संगठन घड़ियाल कांसखेत की ओर से शाहिद मनीष पटवाल की 11वीं पुण्यतिथि पर शहीद सैनिक सम्मान मेरा माटी मेरा देश के तर्ज अपर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया।उन्होंने कहा उनकी सरकार शहीद के सम्मान में पूरे देश भर ग्रामों में सैनिकों के सम्मान में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाकर उनको याद कर रही हैं। साथ ही उनके परिजनों को भी हर सुविधा उपलब्ध करवाने सरकार निरंतर स्नकल्पिक हैं। माननीय विधायक ने शहीद मनीष पटवाल के पिता जगमोहन पटवाल एवं माता शांति देवी के साथ भाई जूनियर मनीष पटवाल तथा अन्य परिजनों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर युवा संगठन समिति की ओर से मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी एवं उनकी पत्नी सीमा पोरी समेत विद्यालय के शिक्षकों को कार्यक्रम में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक जी ने विद्यालय को 50 सेट फर्नीचर देने की और अन्य समस्याओं को समाधान करने की बात कही।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोक गायक सुरजीत पंवार ने देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरण, पूर्व सैनिक कल्याण संगठन पौड़ी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, संरक्षक सुरेंद्र सिंह रावत, सचिव सैब सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी राकेश रावत, कल्याण सिंह रावत, कुलदीप सिंह नेगी, ओमप्रकाश काला संजय रावत, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि नवीन भट्ट,प्रधानाचार्य राइका महावीर सिंह पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहमद कादिर, अंजली नेगी आदि ने शिरकत की। तो वहीं कार्यक्रम संयोजक जगमोहन डांगी, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन, कोषाध्यक दिवाकर नैथानी, सचिव विकास कुमार, उपाध्यक्ष नीतू लिंगवाल, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्रशाह, ग्राम प्रधान थापाला राकेश कुमार, ग्राम प्रधान बड़कोट नवीन कुमार,,क्षेत्र पंचायत सदस्य सपना रावत ग्राम प्रधान गढ़कोट प्रिया रावत ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत ग्राम प्रधान ओलणा हरिमोह रावत, समाजिक कार्यकर्ता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रावत समेत कई जनप्रतिनिधियों की मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद नैथानी द्वारा किया गया।