रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले किसानों नें तहसील मुख्यालय पर जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन किया। बृहस्पतिवार को संयुक्त किसान मोर्चा नें डोईवाला एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री क़ो ज्ञापन भेजा।किसानों ने तीन सूत्रीय मांग क़ो लेकर तहसील प्रांगण में प्रदर्शन किया। उससे पूर्व किसानों ने गन्ना मिल को शीघ्र चलाने एवं गन्ना सेंटरो पर होने वाली घटतौली को रोकने के लिए सेंटरो को कंप्यूटराइज्ड करने तथा प्रत्येक 15 दिन के अंतराल से गन्ना भुगतान करने की मांग सहित कई मांगों को लेकर डोईवाला गन्ना मिल अधिशासी निदेशक को ज्ञापन दिया।संयुक्त किसान मोर्चे संयोजक ताजेंद्र सिंह ने कहा की गन्ने का नया पैराई सत्र शुरू होने जा रहा है परंतु अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का रेट घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा की गन्ने का मूल्य 500/– रूपये प्रति क्विंटल घोषित करे सरकार।किसान नेता बलवीर सिंह व याकूब अली ने कहा की सरकार की प्रस्तावित योजना इंटिग्रेटेड टाउनशिप के खिलाफ चले आंदोलन के बाद सरकार ने किसानों से बातचीत कर योजना क़ो वापस लेने का आश्वासन दिया था परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार नें इस योजना पर प्रस्ताव माँगा है, जिसके बाद किसानों मे सरकार के प्रति नाराजगी है।किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया की हाथी, बंदर, सूअर व अन्य जंगली जानवरों द्वारा किसानों की धान व गन्ने की फसल को बर्बाद किया जा रहा है। किसानों नें कहा कि यदि सरकार अपने वायदे से मुकरी तो किसानों को पुनः आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालो में किसान नेता उमेद बोरा, चौधरी हरेंद्र बालियान, मनोहर सिंह सैनी, रणवीर सिंह चौहान, जाहिद अंजुम, शाकिर हुसैन, कमल अरोड़ा, किशन सिंह, गुरचरण सिंह आदि मौजूद थे।