रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योत्रिलिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम मे आज दूसरे दिन भी बर्फबारी होती रही, वहीँ इस बार केदारनाथ मे यात्रियों के पुराने सारे रिकार्ड भी पीछे छूट गये,अब तक देश विदेश से यात्रा के इन 165 दिनों में 17 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं,जबकि यात्रा एक माह और चलेगी। वहीं केदारनाथ मे नवरात्रों के शुभ अवसर पर जमकर बर्फबारी भी शुरू हो गई है।लगातार दो दिनों से केदारपुरी में बर्फबारी जारी हैँ.हालांकि अभी मौसम कुछ दिन ऐसा रहने की संभावना है।केदारपुरी में हो रही बर्फबारी के दृष्टिगत यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति की ओर से विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालुओं से अपने साथ पर्याप्त गर्म कपड़े लाने एवं बीमार व्यक्तियों को डाॅक्टर की सलाह के बाद ही यात्रा करने की अपील की हैँ।
रविवार नवरात्रों के शुभारम्भ पर धाम में शुरू हुई सीजन की पहली बर्फबारी,आज दूसरे दिन भी जारी रही बर्फबारी
बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने अवगत कराया है कि बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान है।
उन्होंने कहा कि धाम में पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों का जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति की ओर से सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है,जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला प्रशासन और मंदिर समिति समेत सभी विभागों के सहयोग से सभी व्यस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं