रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का जायजा लेने पहुंची अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार,रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह ने मंगलवार को जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संभावनाओं पर चर्चा की,इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के दो स्थानों पर संचालित होने से मानव संसाधन की कमी के चलते पेश आ रही दिक्कतें को दूर करने पर जोर दिया गया।जीएमवीएन तिलवाड़ा स्थित विश्राम गृह में विधायक भरत सिंह चौधरी,जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह ने अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर से जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संभावनाओं पर चर्चा की।जिसमें जिला चिकित्सालय के दो स्थानों पर संचालित होने से पेश आ रही परेशानियों के समाधान के लिए मानव संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया,इसके अलावा जखोली ब्लॉक के गैठाना में स्वास्थ्य उपकेंद्र के स्थापना करने सहित अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई।वहीं,तीन दिवसीय भ्रमण के अंतिम दिन स्वास्थ्य अपर सचिव ने जिला चिकित्सालय,पीएचसी तिलवाड़ा,घोलतीर,हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रतूड़ा का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया।उन्होंने लोगों से वार्ता कर आभा आईडी,टीबी मुक्त ग्राम आदि अभियानों की प्रगति को जाना,तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओ के बारे में भी बात की।इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा महावीर पवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचसीएस मर्तोलिया मौजूद रहे।