रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद की क्षेत्र पंचायत ऊखीमठ में आगामी बैठक ब्लाॅक प्रमुख श्वेता पांडेय की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर(शुक्रवार) को विकास खंड सभागार ऊखीमठ में आयोजित होगी।खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ सूर्यप्रकाश शाह ने अवगत कराया है कि बैठक विकास खंड प्रमुख की अध्यक्षता में प्रातः11 बजे से आयोजित की जाएगी।उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागीय योजनओं की विभागवार समीक्षा की जाएगी।उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों से निर्धारित तिथि व समय से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।