रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए देश के कोने कोने से बड़े बुजुर्गों के साथ साथ बच्चे,यूवा,महिलाएं भी हर रोज़ हजारों की संख्या में यहां पहुंचते पहुंचते हैं, अत्यधिक ऊंचाई,कठिन पैदल मार्ग, एवं कड़ाके की ठंड के साथ आक्सीजन की कमी के चलते श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य में भी दिक्कते आती रहती है इसके लिए यात्रा मार्ग पर जगह जगह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाए गए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एचसीएस मार्तोलिया ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है जिसके लिए यात्रा मार्ग से श्री केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है। चिकित्सकों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।वहीं सीएमओं मार्तोलिया ने जानकरी देते हुए बताया कि आज (वृहस्पतिवार को)आकस्मिक एवं ओपीडी सहित 987(केवल ओ०पी०डी० 892) श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया,जिसमें(ओ०पी०डी० में 651 पुरुष तथा 241 महिलाएं)शामिल हैं।वहीं अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित1,85,911 तथा केवल ओपीडी के माध्यम से 1,65,005 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 1,28,218 पुरुष तथा 36,787 महिलाएं शामिल हैं।
आज 61 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया।उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,576 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।