रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। आज धनतेरस के दिन जहा बाजारों में सामन खरीदने को लेकर भीड़ उमड़ी है तो वही जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने भी 64 लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाकर उनके खोए कीमती मोबाइल फोन लौटा कर उन्हे धनतेरस व दीपावली का गिफ्ट दिया है।पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि जनाप्द के निवासीयो सहित चारधाम यात्रा में आये श्रद्धालु जिनके किसी कारण वश मोबाइल फोन खो गये थे और उनके स्तर से काफी ढूंढखोज करने पर भी नहीं मिले,उसके बाद लोगों द्वारा अपने नजदीकी पुलिस थाने व चौकियों पर शिकायत की गयी थी। इन खोये हुए मोबाइल फोनों की ढूंढखोज हेतु जिले की साइबर सैल व थाना पुलिस के अथक प्रयासों से 64 मोबाइल फोन बरामद हुये हैं।जिनकी कीमत लगभग 12 लाख से अधिक है।
आज पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में बुला कर इन लोगों को फोन लौटाए गए।वहीं मोबाइल फ़ोन स्वामीयों द्वारा अपने फोन वापस पाकर खुशी जताते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार व धन्यवाद किया गया।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने मोबाइल फोनों की बरामदगी करने वाली सर्विलांस सैल टीम को नगद पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।उन्होने बताया कि इस वर्ष अभी तक 119 खोए फोन बरामद कर लोटाये गए हैं,जिनकी मार्केट भैल्यू लगभग 23 लाख है।