रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के रानीगढ़ पट्टी की जसोली मे आराध्य माँ हरियाली देवी मंदिर प्रांगण मे तीन दिवसीय हरियाली महोत्सव का आज विभिन्न खेल प्रतियोगितायों,एंव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया.समापन के अवसर पर पहुँचे मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने सर्व प्रथम माँ हरियाली मन्दिर मे पूजा पाठ कर क्षेत्र एंव जनपद वासीयो की सुख समृद्धि एंव खुशहाली की प्रार्थना माँगी।आपको बता दे कि रानीगढ व धनपुर क्षेत्र मे स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ माँ हरियाली देवी मन्दिर जसोली मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर माँ हरियालीमेला दर्शन समिति द्वारा क्षेत्रीय जनता के सहयोग से तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया,जिसमे हजारों की संख्या मे दूर दूर से लोग माँ हरियाली देवी के दर्शन व मेले का आनन्द लेने पहुँचे।
समापन के अवसर पर पहुँचे मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर हरियाली महोत्सव का शुभारम्भ किया,साथ ही क्षेत्र के प्रधानों सहित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ भी सम्मानित किया गया।जनता को सम्बोधित करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि माँ हरियाली देवी रानीगढ़,ही नहीं बल्कि धनपुर क्षेत्र की भी आराध्य देवी है,यहाँ जसोली मे बीते 3 सालों के बाद समिति द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया गया,इससे क्षेत्र वासीयो को आपस मे मिलने जुलने का अवसर मिलता है,साथ ही इस क्षेत्र की जो भी प्रमुख समस्याएं है उन्हें विधानसभा के पटल पर रखते हुए पूरा करने की कोशिश की जायेगी,मेले हमारी पौराणिक संस्कृति की पहचान भी है.मेले क्षेत्र विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।हरियाली मेला दर्शन समिति के अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि इस बार मेला समिति के सदस्यों एंव क्षेत्र की जनता के सहयोग से मेले को भव्य रूप दिया गया है जिसमे विभिन्न खेल प्रतियोगितायों से लेकर महिला मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,एंव स्थानीय कलाकारों द्वारा गढ़वाली,कुमाऊंनी लोक गीतों आदि प्रोग्राम रखे गये,उन्होंने मेला समिति की तरफ से मेले को सफल बनाने पर सभी का धन्यवाद किया।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष रुद्रप्रयाग सुमन्त तिवारी ने कहा कि रानीगढ क्षेत्र मे माँ हरियाली की असीम कृपा रही है,इस प्रकार के धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों मे जनप्रतिनिधि के सामने जनता अपनी समस्याओ को भी रखती है,मेले क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है।वहीं जसोली की प्रधान अर्चना चमोली ने कहा कि हरियाली देवी मन्दिर मे हर वर्ष आयोजन होते है,मगर पिछले 3 सालों मे यह आयोजन नहीं हो सका,इस बार इसे आधुनिक रूप से सुन्दर तरीके से मनाया गया है ।अंत ने मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलो मे विजेता टीमों व खिलाडीयो एंव क्षेत्र के ग्राम प्रधानों,महिला मंगल दलों,स्कूली छात्र छात्रों को पुरस्कार वितरित किये गये ।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूबनेशवरी देवी,रतूड़ा वार्ड की जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण,मन्दिर के पुजारी विनोद जसोला,मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवी प्रसाद थपलियाल,मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी,जखोली के ललूड़ी से क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भण्डारी,मेला समिति के सचिव बल्ल्भ प्रसाद जसोला,कोषाध्यक्ष संजय चौधरी,क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,छात्र नेता विक्रांत चौधरी,महिला मंगल दल,नवयुवक मंगल दल,स्कूली छात्र छात्राएं सहित बड़ी संख्या मे जनता मौजूद रही ।