रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्र मे स्थित रमणीक स्थल क्रौंच पर्वत चोटी पर विराजमान कार्तिकेय स्वामी मन्दिर मे विगत 90 से अधिक वर्षो से चली आ रही धार्मिक रीति रिवाज़ के तहत दो दिवसीय 25 व 26 नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर धार्मिक पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा हैं।वहीं कार्तिकेय स्वामी मन्दिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी ने बताया कि पिछले 90 सालों से क्रौंच पर्वत पर धार्मिक आयोजन किये जाते रहे है।
इस बार दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान होने जा रहा है।मान्यता है कि बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर कार्तिकेय स्वामी मन्दिर मे जो भी निसंतान दम्पती संतान प्राप्ति हेतु निस्वार्थ भाव से पूजा पाठ और मंनत मांगते है उनकी मन इच्छा हमेशा पूरी होती है,इस प्रकार के सैकड़ो परिवार इसके प्रत्यक्ष उदाहरण भी है।कार्तिक स्वामी मन्दिर समिति द्वारा 25 एंव 26 नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी तथा कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय धार्मिक मेले मे क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचने की अपील भी की गईं है।