रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
जखोली/रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली की पट्टी बांगर के पूजारगाँव मे आदिगुरु शंकराचार्य जी द्वारा निर्मित पौराणिक मन्दिर “श्री भगवान वासुदेव मन्दिर” मे दो दिवसीय एकादशी धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन मेले का मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह एंव मेला संयोजक कुलेन्द्र राणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया, वहीँ इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के सौजन्य से जिला योजना के तहत 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित भब्य मंच का भी उद्घाटन किया गया।मेले के शुभारंभ पर जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि हैँ यहाँ की धार्मिक आस्था ही हमारी असली पहिचान भी हैँ, इन धार्मिक एंव सांस्कृतिक मेले के आयोजन से हमें आपसी मेल मिलाप के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र के धार्मिक मान्यताओं को भी समझने का अवसर मिलता हैं।वहीं मेला संयोजक एंव सामाजिक कार्यकर्ता कुलेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि बांगर पट्टी के आराध्य भगवान वासुदेव के मन्दिर मे वर्षो से एकादशी पर्व पर भव्य पूजा अर्चना होती चली आ रही हैं,पौराणिक मान्यताओं के आधार पर एकादशी से एक दिन पूर्व भगवान वासुदेव के मन्दिर मे पूजा अर्चना के साथ ऐगास बग्वाल भैलो के साथ खेलते हुए मनाया जाता हैं, क्षेत्र की खुशहाली की कामना की जाती हैं। विगत कुछ वर्षो से क्षेत्र वासीयो के सहयोग व मेल मिलाप के चलते यहाँ पर दो दिवसीय धार्मिक एंव सांस्कृतिक मेले का भी आयोजन होता चका आ रहा है।जिसमे दूर दूर से बड़ी संख्या मे लोग शामिल होते हैं।
मेले का मुख्य आकर्षण क्षेत्रीय हाईस्कूल व इण्टर कालेजों के छात्र छात्राओं द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गयी।रात्रि में परम्परा के अनुसार ढोल दमाऊ की थाप पर भेलु खेलकर श्रद्धालुओं द्वारा लोकनृत्य किया गया तथा वैदिक रीति रिवाज के अनुसार रात्रि में भगवान वासुदेव के गर्भगृह में दिब्य भतुज लगायी गयी एवं चार पहर पूजा के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा दिब्य भतुज के अलौकिक दर्शन किए गए।
इस अवसर पर मेले की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल,विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष धूम सिंह राणा,रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता दीपराज बंगारी,वरिष्ठ भाजपा नेता दर्मियान जखवाल,महिला मोर्चा जिला महामंत्री भाजपा सुमन जमलोकी,भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रुद्रप्रयाग पार्वती गोस्वामी,वासुदेव मन्दिर समिति अध्यक्ष मनोज रावत,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सम्पूर्णानंद सेमवाल,बधाणीताल पर्यटन समिति अध्यक्ष मोर सिंह धिरवाण,बांगर विकास समिति अध्यक्ष नरेन्द्र रौथाण,प्रधान गेठाणा सरवीर मेंगवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश शाह,मन्दिर समिति सचिव गंगाराम भट्ट,क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि प्रदीप रौथाण,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनिल सेमवाल,युवा मोर्चा कार्यकर्ता पंकज बुटोला,युवा मोर्चा कार्यकर्ता धर्मेन्द्र कण्डवाल,सहायक अध्यापक महादेव सेमवाल,बैंक डारेक्टर टीकाराम भट्ट,श्री वासुदेव गंगानगर जनता इण्टर कालेज प्रबंधक अंकित भट्ट,जेपी वर्ल्ड टीबी से वन्दना रावत,पूर्व प्रधान राम सिंह पंवार,आन्दोलनकारी कमल सिंह मेंगवाल,पूर्व प्रधान मोहन लाल शाह,चंद्र सिंह पंवार,सज्जन सिंह मेंगवाल,कुलदीप रौथाण,राजवीर धिरवाण,पूर्व सूबेदार धनराज बंगारी,उप प्रधान नरेश भट्ट,युवक मंगल अध्यक्ष जगमोहन भट्ट,वासुदेव पश्वा धर्मेन्द्र भट्ट,क्षेत्रपाल पश्वा सौणाराम भट्ट सहित बड़ी संख्या मे महिलाए,बुजुर्गों एवं भगवान वासुदेव के भक्तजन उपस्थिति रहे।