रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी का वर्षो से सपना था कि जब भी जनता उन्हें सेवा करने का मौका देगी तो वें जनहित,व जन सुविधाओ को सबसे पहले प्राथमिकता देंगे,जैसे ही 2017 मे रुद्रप्रयाग विधानसभा की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो उन्होंने सबसे पहले हर गाँव को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया,जो गाँव बीते 70 सालों से सड़क की आश मे थे वहाँ आज सडके पहुँच चुकी हैँ।
वहीँ आज जनपद की विकास खण्ड जखोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत डंगवाल गांव के स्वाडा तोक मे राज्य योजना के तहत विजयनगर तैला मोटर मार्ग से स्वाडा तक एक किमी सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह द्वारा किया गया।राज्य योजना के अंतर्गत ₹34 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होगा।वही लंबे समय से स्थानीय जनता द्वारा सड़क निर्माण की मांग थी।सड़क के अभाव में ग्रामीण जनता को 1-2 किमी पैदल आवागमन करना पड़ता था।जिससे स्थानीय को बड़ी कठिनाईयों सामना करता पड़ता है।
आज सड़क उद्घाटन के मौके पर ग्रामीण जनता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी को चाँदी का मुकुट भेट किया,साथ ही जनप्रतिनिधियों का फूल-मालाओ से स्वागत किया।
वहीं सड़क उद्घाटन के अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि लंबे इंतजार के बाद ग्रामीणों को सड़क मिली है।उन्होंने कहा कि आगे आने समय में उक्त सड़क को नौगाँव,सुनाई मुसाढुङ्ग तक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।जिससे सभी क्षेत्र वासियों को फायदा मिल सके।वही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो अन्य लंबित सड़कें उनके निर्माण के लिए भी निरन्तर प्रकिया गतिमान है।
साथ ही उन्होंने स्वागत सम्मान के ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने सभी ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की जनपद में ट्रिपल इंजन की सरकार है,भाजपा सरकार में निरन्तर विकास कार्य संचालित हो रहे।जनपद के सभी क्षेत्रों का विकास हो रहा है,उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो अन्य समस्याएं भी है उनका भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया। जाएगा।वहीं कार्यक्रम में ऊपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रावत द्वारा सड़क उद्घाटन के लिए विधायक भरत सिंह चौधरी एवं सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि लंबे समय से सड़क के लिए प्रयासरत थे,आज सबके प्रयासों से उसका प्रतिफल मिला है।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बुटोला,मण्डल अध्यक्ष यशवीर चौहान,ओम प्रकाश बहुगुणा,दरम्यान जखवाल,त्रिलोक सिंह रावत,दीपक रावत,जगदीश नेगी,अरुण रौथाण,भूपेंद्र भण्डारी सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।












