रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहे रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम क्यूडी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पांच सौ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी।शिविर में बीपी,शुगर की जांच एवं दवाएं भी वितरित की गई।यह शिविर जोइक लाइफ साइंसेज देहरादून,ओक्यूलैस विजन देहरादून,मैक्स अस्पताल देहरादून,डा सेमवाल पैथोलॉजी लैब श्रीनगर,महिला मंगल दल एवं नवयुवक मंगल दल क्यूडी,स्वर्गीय देवकी देवी एवं रैजानंद घिल्डियाल न्यू डाग श्रीनगर द्वारा स्वर्गीय प्रकाश घिल्डियाल स्मृति के सहयोग से आयोजित किया गया।शिविर में डा. एस .एस .चौहान,डा. गोविंद पुजारी,डा.विमल गुसाई,डा. दीपक डिमरी,डा. ललित पाठक,डा. दिगपाल दत्त,डा. सिराज खान,डा. मारिसा पंवार, डा. नवीन नाथ,डा. दिव्याशू थपलियाल,डा. हरीश भट्ट,डा. केके गुप्ता,डा. रचित गर्ग,आदि ने उपस्थित लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया।डा. दिव्याशू थपलियाल द्वारा शिविर मे डेटल सर्जरी भी की गयी।इससे पहले राहुल कपूर के नेतृत्व मे पहुंचे समस्त रोटेरियन का ग्रामीणौ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर भानु प्रकाश नौटियाल,राजेंद्र प्रसाद नौटियाल,संजय नौटियाल,शशिकांत,हरीश,मातवर का विशेष सहयोग रहा।संचालन दिव्याशी नौटियाल द्वारा किया गया।