रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद के बच्छणस्यू क्षेत्रांतर्गत रेनबो पब्लिक स्कूल मुस्यागांव कांडई में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।ततपश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें,गढ़वाली,कुमाउँनी,राजस्थानी,अंग्रेजी,हिंदी गीतों पर प्रस्तुतियां दी।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए,कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,उनको यदि सही मार्गदर्शन एवं अच्छे संस्कार मिले तो वो जीवन मे ऊंचे मुकाम पर पहुँच सकते है।एक शिक्षक से बेहतर इस काम को कोई नही कर सकता है,शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए रैनबो पब्लिक स्कूल को उन्होंने बधाई दी,उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा व्यवस्था से पहाड़ों में बदलाव लाया जा सकता हैं।कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य डॉ०रेखा उनियाल द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा यही पर मिले।इसके लिए रैनबो पब्लिक स्कूल निरन्तर कार्य कर रहे है,उन्होंने का की क्षेत्र की ओर से अच्छा सहयोग मिलता रहेगा तो स्कूल भविष्य में इंटरमीडिएट तक संचालित करने की योजना है।इसके साथ ही मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी,विद्यालय के प्रबंधक कैलाश उनियाल,उपप्रबंधक रिधिश उनियाल,जसवंत सिंह पटवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कठैत,विक्रम पटवाल,सुरेश पटवाल,बबीता कप्रवान सहित अन्य अभिभावक गण उपस्थित रहे।