रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों,थाना प्रभारियों व विवेचकों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी करते हुए निम्नानुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयेः-
- सभी थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों से उनके अधीनस्थ कार्मिकों की समस्याओं का विवरण जाना गया।
- पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड की अपेक्षा के क्रम में सकारात्मक दृष्टिकोण एवं मनोभाव के साथ एक टीम के रुप में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
- थानावार लम्बित अपराधों की समीक्षा करते हुए विवेचकवार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
- सी0एम0 हैल्पलाइन पोर्टल सहित अन्य सभी पोर्टलों को प्रति दिवस चेक करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये।
- धरातल पर कार्य कर रहे पुलिस कार्मिकों के अन्दर प्रो-एक्टिव पुलिसिंग की भावना जागृत किये जाने व धैर्य एवं विवेक से कार्य करने के निर्देश दिये गये।
- आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत एण्टी सोशल एलिमेंट्स की निगरानी करने,प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये।
- सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि जमानत अथवा पेरोल पर आये अभियुक्तों की निगरानी और उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
- सड़क दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए रिपोर्ट समय से प्रेषित करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दिये गये।
- मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशों व प्रचलित अभियानों पर सार्थक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
- निर्देश दिये गये कि जनपद के अन्तर्गत धार्मिक स्थलों के साथ ही पर्यटक स्थलों की काफी सम्भावनायें हैं,आगामी दिवसों में होने वाली बर्फवारी के चलते पर्यटक जनपद के चोपता व कार्तिक स्वामी का रूख करेंगे,ऐसे में अभी से प्रभावी यातायात एवं अन्य पुलिस प्रबन्धन करने के निर्देश दिये गये।
आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल,पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स/यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल बण्डवाल, निरीक्षक यातायात श्याम लाल,निरीक्षक अभिसूचना मनोज बिष्ट,निरीक्षक संचार अनुराधा डबराल,प्रभारी चुनाव निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुसाईं,प्रभारी एसओजी निरीक्षक मनोज नेगी,प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी,थाना प्रभारी ऊखीमठ निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी,थाना प्रभारी गुप्तकाशी निरीक्षक अजय जाटव,थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान सहित चौकी प्रभारी गण,विवेचक व पुलिस कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।