रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग के विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत मदोला में 14 दिसम्बर से पांडव नृत्य का अयोजन शुरू हुआ। जबकि 01 जनवरी 2024 को पांडव नृत्य का समापन होगा।वहीं आज मंगलवार छठे दिन भी विधि विधान एवं पौराणिक देव मान्यताओ के आधार पर पांडवो के पश्वाओ द्वारा देव निशानों यानि बाणों की पूजा अर्चना के बाद उन्हें नचाया गया।
साथ ही सभी पांडव पश्वाओ पर पांडवों की देव आत्माएं अवतरित हुई और नृत्य के साथ ढोल दमाऊ की देव धुनों पर नृत्य किया।वहीं आस पास के गांवों से आए श्रद्धालुओं सहित ग्रामीणों द्वारा बडी संख्या में पांडव नृत्य का आनन्द लिया जा रहा है।और पांडवो को भेट चढ़ा कर आशीर्वाद लिया जा रहा है।