रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग के विकास खंड जखोली के सिलगढ़ पट्टी में आयेजित सिलगढ महोत्सव के अंतिम दिवस पर रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विधायक भरत चौधरी ने मेले के आयोजन के लिए 3 लाख का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा।अंतिम दिवस पर केदारघाटी मंडाण संस्था द्वारा मकरव्यू का किया मंचन।विकासखंड जखोली के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज तैला के पुराने परिसर में आयोजित चार दिवसीय सिलगढ महोत्सव का रंगारग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।वहीं मेले के अंतिम दिवस पर केदारघाटी मंडाण संस्था द्वारा मकरव्यू का किया मंचन किया गया,जो मेले का मुख्य आकर्षण रहा।हज़ारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों द्वारा मकर व्यू का का गढ़वाली भाषा में आनंद लिया।वहीं मेला अध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया।मेले के सरंक्षण ओम प्रकाश बहुगुणा द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी से मेले के लिए आर्थिक सहयोग मांगा एवं क्षेत्र की समस्याओं का मांग पत्र रखा।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा मेले के आयोजन के लिए समिति को बधाई दी।उन्होंने कहा कि 2018 में सिलगढ मेले का शुभारंभ किया गया था।जो अब निरन्तर बड़ा स्वरूप ले रहा है।जो कि क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक पहल है।उन्होंने का कि मेले हमारे संस्कृति के धौतक है।ये हम सभी को आपस मे जोड़े रखते है।और हमारी संस्कृति की मुख्य पहचान है।मेले के स्थानीय स्तर पर आयोजित होने से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।स्थानीय उत्पादों को बढावा मिलेगा।उन्होंने मेले में लगे सरकारी विभागों से स्टालों से भी जनता को जानकारी लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने कृषि हलों पर प्रति हल 500 ₹ की छूट कृषकों देने की घोषणा की।जिसका वहन विधायक निधि से किया जाएगा।साथ ही मेले के लिए 3 लाख आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।उन्होंने सिलगड क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी से क्षेत्र की जनता को अवगत कराया गया।साथ उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी मूलभूत समस्याएं है,उनका समाधान किया जाएगा।इसके साथ मेले में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कसम देवी जेष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, मेला समिति के सदस्य दीपक रावत,दरम्यान जखवाल,विनोद कण्डारी,महावीर कैंतुरा,मेहरबान नेगी सहित के क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।