रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। आज रूद्रप्रयाग भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार की अध्यक्षता में जिला प्रभारी ऋषि कण्डवाल एवं सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट की उपस्थिति में भाजपा जिला कार्यालय में मंडलों के बूथ समितियां के प्रशिक्षण वर्ग,दीवार लेखन कार्य तथा अक्षत वितरण सहित आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने एवं रघुवीर सिंह बिष्ट ने बैठक का वृत लेते हुए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दीवार लेखन एवं बूथ समितियां के प्रशिक्षण वर्ग अयोध्या से आये अक्षत वितरण तथा आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में अपनी सहभागिता के लिए निर्देश दिए।बैठक में जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने जनपद में अब तक किये गये पिछले कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए की श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना है और दिनांक 22जनवरी2024 को अयोध्या में हम सब के अराध्य भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को दीपावली के रूप मे मनाया जाना है।इस दौरान विधायक भरत सिंह चौधरी,जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार केदारनाथ विधान सभा के विस्तारक राकेश मैंदोली,रूद्रप्रयाग विधान सभा के विस्तारक महावीर रोथाण,वाचस्पति सेमवाल,अरुण चमोली कुलवीर रावत जनपद के सभी मंडल अध्यक्ष,मंडलों के प्रवासी मंडल प्रभारी सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट एवं विनोद देवशाली ने किया।