रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के बडमा क्षेत्र में थाती दिग्धार में पहली बार तीन दिवसीय कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले का आयोजन किया गया।मेले के अंतिम दिवस पर विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मेला अध्यक्ष विशम्भर सिंह रावत द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही मेले के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति एवं स्थानीय जनता को बधाई दी।उन्होंने कहा बडमा क्षेत्र में मेले के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढने मौका मिले।उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान है,जो हम सबको आपस मे जोड़े रखते है।उन्होंने मेले के आयोजन के लिए 2 लाख आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।इसके साथ ही राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिग्धार को 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र हो रहे विकास कार्यों एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया।कार्यक्रम अध्यक्ष सीमान्त अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट ने मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई।मेले के अंतिम दिवस पर स्कूली बच्चों एवं स्थानीय महिलामंगल दलों द्वारा अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वही कार्यक्रम में अंतिम दिवस पर लोक गायक अमित सागर के “चेते की चेतवली”,विक्रम कप्रवान द्वारा “नाथ शम्भो भोले नाथ”सहित अन्य प्रस्तुतियां दी।इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मेले के सरंक्षण वीरेंद्र बुटोला,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल,जिला पंचायत सदस्य रेखा बुटोला चौहान,जिला पंचायत सदस्य सविता भण्डारी,जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीमा देवी रोथान,पूर्व प्रमुख देवेश्वरी भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में जनता मौजूद रही।