रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
जखोली। वरिष्ट कांग्रेस नेता, रूद्रप्रयाग विधानसभा से काग्रेस प्रत्याशी रहे एवं वर्तमान में जखोली के ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने गुरुवार को रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के, जखोली ,धनकुराली, बजीरा, कपणियां आदि ग्रामों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी।इस दौरान धनकुराली में पूर्व प्रधान स्वर्गीय सोहन सिंह राणा के परिजनों से मिले व शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि दी है।वहीं ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल का क्षेत्र में वरिष्ठ जनों,युवाओं व पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका जगह-जगह सम्मान भी किया है।धनकुराली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।सरकार एक कार्यकाल पूरा होने व दूसरे कार्यकाल का डेढ साल की अवधि गुजर जाने के बावजूद भी धनकुराली गांव सड़क मार्ग से वंचित है,ओर सरकार के नुमाइंदे हवाई दावे ठोक रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि पूरे प्रदेश में भाजपा के राज से जनता त्रस्त हो चुकी है और इस सरकार के अब तक के कार्यकाल में चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,अन्याय और अत्याचार का बोलबाला है जिसके कारण जनता परेशान है।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्लाक अध्यक्ष जखोली,सुरेंद्र सकलानी,कांग्रेस जिला महामंत्री भगत सिंह पुंडीर पूर्व प्रधान जाखनी भीम सिंह नेगी,ब्लॉक महामंत्री गिरीश नेगी सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।