रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग के दशज्यूला क्षेत्र के जागतोली में आज से तीन दिवसीय जागतोली महोत्स्व का शुभारम्भ हो गया। वही पहले दिन आयोजित,जागतोली दशज्यूला महोत्सव 2023 में चौकी प्रभारी चोपता,दुर्गाधार योगेश कुमार व प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग को मेला समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, इस दौरान पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौकी प्रभारी चोपता उपनिरीक्षक योगेश कुमार ने जागतोली महोत्सव उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेले क्षेत्र में आपसी प्रेम मेल मिलाप और संस्कृति के प्रतीक होते हैं,उन्होने सभी से मेले को शांति पूर्ण,व अनुशासित होकर चलाने में सहयोग करे,उन्होने साइबर अपराध,उनके बचाव,1930,यातायात नियमो एवं नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई।प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन उप निरीक्षक ज्योति पंवार द्वारा उपस्थित आम जनमानस को महिला,बालक बालिका सम्बन्धी अपराध,उनके बचाव,मानव तस्करी,112/1090, घरेलु हिंसा व इनसे बचाव,उत्तराखंड पुलिस एप,बाहरी व्यक्ति के सत्यापन एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई। रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा चलाए गए जागरुकता कार्यक्रम की जागतोली,दशज्यूला महोत्सव मेला समिति द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।