रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद की आशा कार्यक्रतीयो ने अपनी विभीन्न मांगों के जल्द समाधान को लेकर उप जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग के माध्यम से प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।आपको बताते चलें कि लम्बे समय से आशा संगठनों द्वारा अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर आवाज उठाई जा रही है,आज आशा फैसिलिटेटरों की ज्वलंत समस्याओं के निवारण हेतु जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग सुशीला सेमवाल एवं जिला महामंत्री संतोषी नेगी आशा फैसिलिटेटर संगठन की सदस्यो ने भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री बुद्धि बल्लभ थपलियाल के नेतृृत्व में रैली निकाली, और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी रूद्रप्रयाग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
वहीं आशा फैसिलिटेटर अध्यक्ष सुशीला सेमवाल,महामंत्री संतोषी नेगी ने कहा कि रैली में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया जिसमें प्रमुख मांगे निम्न है —
1-आशा फैसिलिटेटर को मोबिलिटी 20 दिन के स्थान पर 30 दिन किया जाएं।
2-आशा फैसिलिटेटर को न्यूनतम मानदेय 24000रुपये दिया जाए।3-आशा कार्यकर्ताओं को न्यूनतम 18000 हजार रुपये दिया जाए।
4 -आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को 60 वर्ष उम्र सेवा पूर्ण पर पेंशन दी जाए।
इस अवसर पर सुशीला देवी,कमला राणा,भुवनेश्वरी,गीता देवी,रंजना थपलियाल,दीपा देवी,यशोदा देवी,हेमन्ती देवी,सरिता,रेखा,अनीता, रीना देवी सहित बडी संख्या में आशा कार्यक्रती मौजूद रही।