रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के लिए खुशी भरी एक और खबर सामने आई है,जिले के दो होनहार बैडमिंटन खिलाडीयों ने हल्दानी के इंडोर स्टेडियम मे आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन मे बेहतर खेल का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी जगह बनाई है।आपको बता दे कि चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कॉलेज अगस्त्यमुनि के छात्र शिवांश कण्डारी एंव अहिंसा रौतेला ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मे बेहतर खेलते हुएअब इन दोनों खिलाडीयो का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है।वहीं दोनों खिलाड़ीयों के कौच शिक्षक नागेंद्र कण्डारी(चिल्ड्रन एकेडमी अगस्त्यमुनि) व टीम मैनेजर शिक्षक भानु प्रताप सिंह रावत (राईका कण्डारा) ने बताया कि शिवांश एंव अहिंसा बहुत मेहनती,लग्नशील है, ये दोनों बच्चे चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर मीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि मे दसवीं क्लास के विद्यार्थी है,राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हल्द्वानी मे सम्पन्न हुई जिसमे हमारे जिले से इन दोनों होनहार खिलाड़ीयों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए अपना स्थान बनाया है, सबसे बड़ी खुशी की बात है।चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कॉलेज की प्रबंधक ऐश्वर्या रावत,प्रधानाचार्य हरपाल कण्डारी सहित शिक्षकों,अभिभावकों ने दोनों खिलाड़ीयों को बधाई एंव शुभकामनायें दीं है.कहा यह जनपद के लिए भी गर्व की बात है।इधर इस खबर के बाद इन दोनों खिलाड़ीयों एंव इनके मार्गदर्शक कौच, व टीम मैनेजर को जिले के सभी खेल प्रेमीयो,ब्लॉक/जिला खेल समन्वयको,जनपद वासीयो ने भी खुशी जताते हुए बधाई दीं है.और राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनायें प्रेषित की है।