रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। आज 2 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस समिति द्वारा जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में ब्लड डोनेशन रक्तदान महादान का कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरीश मार्तोलिया द्वारा रिबन काटते हुए रेड क्रॉस का कार्यक्रम आरंभ किया गया जिसमें रेड क्रॉस चैयरमैन दीपराज बंगारी सचिव जसपाल भारती तहसील प्रभारी देवेंद्र खत्री राज्य प्रतिनिधि मुन्शी चौमवाल.सतेन्द्र भंडारी तथा जखोली के तहसील प्रभारी किशन रावत उपस्थित थे।
कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ किया गया जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसीएस मार्तोलिया ने भी रक्तदान किया साथ ही रक्तदान करने वालो में हिमांशु नौटियाल कुलदीप नेगी,अंशुल जगवान एवं उनकी टीम के 06 लोगो सहित कुल 15 लोंगो ने ब्लड डोनेट करके रेडक्रॉस रूद्रप्रयाग को राज्य का पहला ज़िला माना है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में वर्त्तमान मैं मछरों से फैल रही बीमारी डेंगू,मलेरिया से लड़ने के लिए अस्पताल मैं पर्याप्त सभी ग्रुप के ब्लड को रखा जा रहा है।जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्धारा स्वयंसेवक से तथा स्वयं सेवी संथाओं के प्रचारक यथा सत्संग के जो भी महापुरुषों ब्लड देने हेतु इछुक है वो जिला चिकित्सालय मैं cms dr. Raajev pal से संपर्क करके ब्लड बैंक मैं ब्लड जमा कर जीवन दान जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संदेश दिया गया कि
मानव को हो मानव पयार,एक दूजे का बने सहारा
इस अवसर पर मुंशी चैमियल, सतेन्द्र भण्डारी,देवेन्द्र खत्री,किशन रावत,जसपाल भारती, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।