रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग।जहां एक ओर पूरे जनपद में 02 अक्टूबर को राष्ट्रीय पर्व पर सभी शराब की दुकानें बंद करने के आदेश थे,तो वही कुछ लोग अपनी गंदी हरकतो से आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही एक अवैध शराब तस्कर को पुलिस की सख्त पैरेदारी ने दबोच लिया।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवैध शराब तस्करी की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने व शराब तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में चौकी घोलतीर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति राजपाल पुत्र विजय निवासी सिद्धसौड़ तहसील जखोली जिला रुद्रप्रयाग को अवैध अंग्रेजी 52 पव्वे (क्वार्टर) के साथ गिरफ्तार किया गया।इस व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।












