रिपोर्ट :सत्यपाल नेगी
केदारनाथ। उच्च हिमालय क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को लेकर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति(बीकेटीसी)की ओर से अधिकारियों-कर्मचारियों ने केदारनाथ मंदिर परिसर में हिमालय बचाने की शपथ ली।आज मंगलवार को कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने हिमालय के जल-जीवन,पर्यावरण तथा हिमालय पर्वत श्रृंखला की रक्षा का संकल्प दिलाया,हिमालय प्रतिज्ञा मैं मंदिर समिति कर्मचारी एवं सेना,पुलिस,आईटीबीपी,एसडीआरएफ सहित केदारनाथ के तीर्थपुरोहित व साधु-संत तीर्थयात्री शामिल हुए।श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।
श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा पर्यावरण संरक्षण की अच्छी पहल है।इसके लिए हर व्यक्ति को आगे आकर सहयोग करना होगा।इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी,धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला,डीएस भुजवाण वेदपाठी यशोधर मैठाणी,स्वयंबर सेमवाल एवं आशाराम नौटियाल,प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद शुक्ला,लोकेंद्र रूवाड़ी,कुलदीप धर्म्वाण,सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा बदरीनाथ धाम में भी हिमालय बचाओं प्रतिज्ञा ली गयी।समिति द्वारा समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य किया जाता रहा है विगत कई वर्षो से मंदिर समिति द्वारा प्रसाद कागज के पैकेटों/डिब्बों में दिया जाता है।पालिथीन बदरी-केदार मंदिर परिसर में प्रतिबंधित किया गया है।