रिपोर्ट:रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी। अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंतर्गत मुंगरसंती रेंज में आए दिन लगातार जंगलों में आग की घटनाएं घट रही है, आज देवरणा के पोखुटा में सेब के बगीचों तक फैली जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। गोडर क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने कहा कि दो दिन पहले गोडर क्षेत्र के जंगलों में भी आग से काफी नुकसान हुआ था जिसकी जानकारी स्थनीय लोगों ने वन विभाग को दि थी।नौगांव रेंज के जंगलों में लगातार आग की घटनाएं बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, भाजपा नेता एवं समाजसेवी संजय थपलियाल ने कहा कि आग की घटना की जानकारी जब गांव के बागवानों ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी तो वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने बगीचे की स्वयं देख वाल करने कि बात कही, इन बयानों से स्थानीय बागवानों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है, साथ ही बताया कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आग लगने के बाद मौके पर नहीं पहुंचते है।संजय थपलियाल सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की डीएफओ बड़कोट से मांग की।साथ हि बताए कि स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों को सहयोग देने की मांग की तो एक कर्मचारी ने स्थानीय लोगो को अपने बगीचों की देखभाल स्वयं करने की दी सलाह। इस दौरान पोखूटा में श्री केदारदत्त थपलियाल, शिव प्रसाद थपलियाल, दौलतराम सेमवाल एवं रामेश्वर थपलियाल के बगीचों तक आग ने काफी नुकसान पहुंचाया है।