रिपोर्ट: विजयपाल सिंह भण्डारी
विकासनगर। दिनांक 08.10.2023 को कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत पुलिस पेन्सनर व कोतवाली विकासनगर पर नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों की क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा कोतवाली विकासनगर पर मिंटींग ली गयी।
मिटींग में रिटा. COप्रताप सिह चौहान ,रिटा.CO पुरण सिह तोमर,रिटा. उ.नि.किशन सिह चौहान रि0उ0नि0मोहर सिह चौहान रिटा. ASI गंगा सिह चौहान रिटा. RIश्रीचन्द चौहान ,रिटा. ASI ललित कुमार , रि.उ.नि. दिनेश चन्द, ASI बहादुर सिंह, ASI सन्तराम सिंह तोमर, ASI बलबीर सिह, ASI रणबीर सिंह ASI चतर सिंह,ASI भीमदत्त भट्ट, ASI सूरत सिह पंवार,ASI जवाहन सिंह तोमगर, ASI सन्तराम सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे। पुलिस पेन्सनरो से वार्तालाप करने के बाद उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में निराकरण का आश्वासन दिया गया तथा उक्त पुलिस पेन्सनरों द्वारा अपने अपने सुझाव दिये कोतवाली विकासनगर पर नियुक्त सभी पुलिस अधिकारी / कर्मचारी गणों को पेन्सनरों के सम्पर्क नम्बर आदान प्रदान किये है ।











