रिपोर्ट: विजयपाल सिंह भण्डारी
विकासनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह ठीक 11 बजे विकासनगर तहसील में एकत्र हुए और खनन माफिया को संरक्षण देने से नाराज होकर सरकार के विरुद्ध जबरदस्त प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के बाद सूबे के मुखिया को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि विकास नगर में आम जनता खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों द्वारा की जा रही भयंकर अराजकता से जहां एक और बुरी तरह से त्रस्त हो चुकी है वहीं यमुना नदी में नवाबगढ़ व ढकरानी में खोले गए खनन के पट्टे की आड़ में किये जा रहे अवैध खनन से भी दुखी है और इस अवैध खनन से जहां खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं वही यमुना का पर्यावरण, क्षेत्र की सड़क, गांव की गलियां लगातार टूट रही हैं साथ ही सरकार को भी भारी राजस्व की हानि हो रही है।विशेष तौर पर ग्राम ढकरानी के कॉलोनी की दीवार के बगल के संकरे ग्रामीण मार्ग से खनन सामग्री लेकर आवागमन करने वाले ट्रैक्टर डंपर ट्रक तथा अन्य खनन वाहनों ने क्षेत्र के ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है। यह वाहन ओवर स्पीड रहते हैं, मार्ग काफी संकरा है और इस कारण ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के जीवन को सदैव खतरा बना रहता है ।यही नहीं, यदि किसी वाहन चालक को धीरे चलने अथवा सावधानी से चलने को कहा जाता है तो चालकों द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ गाली गलौज अभद्रता एवं बदतमीजी भी की जाती है और परिवार सहित जान से मार डालने की धमकी भी दी जाती है वह साथ ही पट्टा धारक की ऊंची पहुंच का हवाला देकर धमकाया भी जाता है उक्त प्रकार के संबंधित एक प्रकरण में ग्रामीणों द्वारा दिनांक 4.11.2023 को एक तहरीर भी वाहन नंबर सहित कोतवाली विकास नगर में दी गई है परंतु दुर्भाग्यपूर्ण रूप से उसे पर भी अभी तक कोई कार्यवाही हमारी जानकारी के अनुसार नहीं हुई है।
कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि वैध खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के लिए ढकरानी कॉलोनी के बगल के संकरे ग्रामीण मार्ग का प्रयोग करने पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए, इस के लिए अन्य मार्ग निर्धारित किया जाए।
साथ ही, खनन के पट्टो की आड़ में पूरी यमुना का सीना चीर जा रहा है इसे तत्काल रोका जाए।पट्टो का देमार्केशन किया जाए और इस तथ्य की जांच कराई जाए कि उन पट्टो से अभी तक कितनी खनन सामग्री उठी है और उनमें अभी तक कितनी खनन सामग्री शेष है।धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सायरा आजाद, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास शर्मा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक चौहान, डाकपत्थर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सेवादल के नगर अध्यक्ष भुवन चंद्र पंत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता साजिद अली, महिला नेत्री सरोज देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजमेर सिंह राठौड़, निशा, सरताज़, लता देवी, शशि, वीणा शर्मा, आशा शर्मा,संतोष, शीला, विजय कुमार, शिमला, अशोक अग्रवाल, राजेश कुमार,इंदु देवी,बेबी थापा टीना, निशा खातून, पार्वती, परवीन बानो, नीति राठौर, सचिन राठौर आदि शामिल रहे l