कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। कोटद्वार ग्रास्टनगंज स्थित ईदगाह में हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईद उल फितर की नमाज पढ़ी, एवं मुल्क की तरक्की शांति सद्भाव और इंसानियत की बेहतरी के लिए दुआ मांगी। जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद बदरुल इस्लाम अंसारी ने तकरीबन 8:30 बजे नमाज पढ़ाई, और इससे पहले उन्होंने धार्मिक प्रवचन किया, आज विशेष तौर पर समाज में फैली बुराइयां, नशा व कुरिर्तियां को दूर करने को लेकर उन्होंने सभी लोगों से अर्ज की। इस दौरान हजारों की तायदाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने उनकी तकरीर सुनी। उनकी तकरीर में हर किस्म का नशा जो इंसानी जिंदगी व दिमाग तथा सभी की सेहत के लिए खराब है जो मानसिक शक्ति को क्षीण कर देता है इस पर तकरीबन 1 घंटे से ऊपर मौलाना बदरुल इस्लाम अंसारी ने अपने प्रवचन में बहुत ही बेहतरीन अंदाज में अपने विचारों को रखा।उन्होंने शिक्षा पर कहा कि, आज दीनी तालीम और दुनियावी तालीम दोनों के बीच में संतुलन की बहुत जरूरत है, हमें दीन से भी वाकिफ होना है और दुनियावी तालीम को भी हासिल करना है जिससे हम दुनिया भर के लोगों के साथ में आगे बढ़कर अपनी तरक्की कर सकें। मौलाना ने मुल्क की हिफाज़त, मुल्क की तरक्की और मुल्क में रहने वाले हर वर्ग संप्रदाय क्षेत्र की तरक्की के लिए भी दुआ मांगी और कहा कि हम सब भारतवासी हैं भले हम रीति रिवाज धर्म संप्रदाय से अनेकों धाराओं में हैं, परन्तु अनेकता में एकता हमारी पहचान है तथा हर संप्रदाय हर दीन इंसानियत का पैगाम देता है और हमें इंसानियत की राह पर चलते हुए आगे बढ़ना है। इस दौरान पर कोटद्वार पुलिस प्रशासन के द्वारा ईद उल फितर के मौके पर ग्राष्टनगंज स्थित ईदगाह में बेहतर इंतजामात किए गए थे। चौक चौबंद व शांति व्यवस्था एवं सुदृढ़ यातायात व्यवस्था सहित ईदगाह स्थल पर अन्य सभी व्यवस्थाएं बहुत ही सुंदर व सुदृढ़ बनी रही। इस अवसर पर जामा मस्जिद के सदर ताजुद्दीन इदरीसी ने भी सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को ईदउल फितर की मुबारकबाद देते हुए उनके द्वारा बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया।
वहीं प्रसिद्ध व्यवसायी चांद मौलावक्स ने ईदगाह जामा मस्जिद में सभी को गले मिलकर ईदउल फितर की मुबारकबाद दी।