रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग मुख्यालय स्थिति नए बस अड्डे के समीप अमसारी क्षेत्र के ऊपरी चट्टान किसी बड़े हादसे को अंजाम देने की तैयारियों में है,जबकि पहले भी इस जगह पर पहाड़ी टूटने से भारी मलवा सड़क पर आया था मगर सम्बन्धित नगरपालिका से लेकर स्थानीय प्रशासन ने इस और गंभीरता से ध्यान ही नही दिया है।आपको बता दें कि रूद्रप्रयाग बाजार के नए बस अड्डे को जोड़ने वाली सड़क पीएनबी बैंक से आगे और डाट पुलिया के बीच अमसारी की चट्टान से कल देर रात्रि हुई बारिश के कारण भारी बोल्डर आकर ताशा ऊन सेंटर एवं ब्यूटी पार्लर की दुकान के शटर पर आ गिरा,गनीमत रही कि दूकान का शटर मजबूत था वरना पत्थर अंदर दुकान को भारी नुकसान पहुंचा देता। साथ इस दौरान सड़क पर कोई वाहन और यात्री भी नही थे, बडी अनहोनी हो सकती थी।दुकान संचालिका सुमन देवी नेगी ने बताया कि जब सुबह वह दुकान की ओर आ रही थीं तो देखा उपर चट्टान से पत्थर गिरकर आए हैं, जिसमे एक बड़ा भारी पत्थर उनकी दुकान के शटर पर टकरा कर रुका है जिससे दुकान के शटर को आंशिक नुकासन पहुंचा है।
वही सुमन नेगी और अन्य दुकानदारों का कहना है कि यहां पर उपर अमसारी वाली चट्टान बहुत ही कमजोर स्थिति में है,भारी बारिश होते ही यहां पर पत्थर ओर मलवा गिरने लगता है,पहले भी दो बार इसी जगह पर भारी मलवा आ चुका है, मगर नगर पालिका एवं प्रशासन इस और गंभीरता से ध्यान नही दे रहे हैं, ऐसे में कभी भी बडी दुर्घटना,अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
वही नगर पालिका रूद्रप्रयाग एवं स्थानीय प्रशासन को ऐसी जगहों का तुरंत संज्ञान लेना होगा, सड़क के ऊपरी हिस्से पर सुरक्षा हेतु जाली लगानी होगी,वरना इस जगह पर बनी कई दूकानों के बड़ा खतरा हों सकता है,उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही सभी की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए उचित समाधान की पहल करेगा।