रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: जनपद के केदारनाथ विधान सभा की विधायक शैलारानी के निधन के बाद आज जिलाधिकारी सौरभ गहरवार उनके परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल पुत्री ऐश्वर्य रावत व भतीजे शैलेंद्र रावत से मिलकर विधायक की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की।जिलाधिकारी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की भी कामना की है। इस दौरान उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल सहित अन्य मौजूद रहे।