जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी) चमोली मुख्य अभियंता उत्तराखंड आरपी सिंह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सबसे बड़े अधिकारी आज सुदूरवर्ती गांव डुमक पहुंचे 7 किलोमीटर पैदल यात्रा कर गांव पहुंचे उन्होंने सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया अधिकारियों को ही मालूम नहीं था कि सूवे के सबसे बड़े अधिकारी पैदल डुमक गांव पहुंच जाएंगे पिछले दिनों डुमक गांव के ग्रामीणों ने संयुक्त संघर्ष समिति जोशीमठ दशोली ग्राम संघर्ष समिति डुमक के बैनर के नीचे कई दिनों तक हल्ला बोल पदयात्रा एवं क्रमिक धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया गया था कई बार की सरकारी अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की गई सचिव स्तर के लोगों ने भी ग्रामीणों से वार्ता की कई दौर की वार्ता सफल हो गई वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बहिष्कार ग्रामीण कर चुके थे किसी तरह से जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को मनाने में सफल रहे और ग्रामीणों ने 19 में को लोकसभा सभा के चुनाव में अपना वोट का प्रयोग किया।किंतु आज तब लोगों की आप लौट आई जब आरपी सिंह उनके गांव पहुंचे आज एक नई किरण दिखने लगी है ग्रामीणों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य अभियंता आरपी सिंह कलगोठ गांव से पैदल मोटर रोड़ का निरीक्षण करते हुए डुमक पहुंचे उन्होंने इस गांव को देखकर के बड़े भाव विभोर हो गए उन्होंने कहा कि यहां सड़क पहुंचनी चाहिए प्रकृति का इतना सुंदर गांव इसको मोटर रोड़ से अछूता नहीं रखा जा सकता है उन्होंने अपने अधिकारियों को भी नसीहत दी की मोटर रोड़ निर्माण में घोर लापरवाही की गई है उन्होंने कहा कि किसी हालत में जनता के अनुसार ही सड़क का निर्माण किया जाएगा आंदोलनकारी अंकी भंडारी ने कहा कि अधिकारियों के वार्ता अनुसार लगता है कि सड़क का काम हो सकता है किंतु जब तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है और काम शुरू नहीं होता है तब तक विश्वास करना कठिन है। मुख्य अभियंता आरपी सिंह के साथ अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली जेईई लोग उपस्थित थे। अब देखना होगा कि आरपी सिंह के डुमक गांव भ्रमण के वाद क्या ग्रामीणों की आशा के अनुरूप काम हो सकता है एक लंबे सफर तक क्षेत्र के लोग आंदोलन करते रहें और सड़क की मांग कर रहे हैं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रेम सिंह सनवाल, राजेंद्र सिंह भंडारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष उपस्थित थे।