डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। ग्राम पंचायत रैनापुर के घमण्डपुर मार्ग पर सोलर लाइट लगाई गई। इन लाइटों के लगने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। रानीपोखरी से घमण्डपुर जाने वाला मार्ग वन क्षेत्र में होने के कारण, वह जंगली जानवरों का हमेशा भय बना रहता है परंतु अब सोलर लाइट लग जाने के बाद इस मार्ग पर ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा। ग्राम प्रधान अभिषेक कृषाली ने बताया कि लंबे समय से सोलर लाइट की मांग की जा रही थी। स्थानीय सांसद को भी इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिनके निर्देश के पश्चात यह करीबन 15 सोलर लाइट लगाई गई है। इस मौके क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन चौहान, भाजपा रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, मनोज शर्मा, राजपाल कृषाली, रविंद्र चौहान, आदि मौजूद रहे।