जोशीमठ/चमोली। गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेले के अवसर पर उर्गम घाटी में कई हस्तियों का नागरिक अभिनंदन किया गया जिसमें उत्तराखंड आंदोलनकारी बहादुर सिंह रावत स्यूंण गांव के पूर्व प्रधान और पिछले 50 वर्षों से समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं इनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का एक अनूठा उदाहरण पेस अपने गांव में किया गया है यहां सार्वजनिक शौचालय का रखरखाव गांव के लोग मिलकर करते हैं और आज से 30 वर्ष पहले इन्होंने इस शौचालय का निर्माण कराया था जो आज भी संचालित किया जा रहा है प्रत्येक तीन परिवार को एक कमरे की चाबी दी गई है और लोग उसका रखरखाव सफाई का काम मिलकर करते हैं इन्होंने उत्तराखंड आंदोलन के दौरान 1994 में मुजफ्फरनगर के कांड में भी भाग लिया था और यहां पर 7 दिन तक इन्हें हिरासत में रखा गया था इसके अलावा जल जंगल जमीन वन अधिकार कानून के क्रियान्वयन के लिए लगातार काम करते रहे हैं वर्तमान में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। प्रधान संगठन जोशीमठ की अनूपनेगी को ग्रामीण विकास के क्षेत्र में और जन समस्याओं को उठाने उसके समाधान के लिए एक युवा संघर्षशील युवा नेतृत्वकारी के रूप में उन्हें गौरा देवी सम्मान से सम्मानित किया गया पूर्व में गोपेश्वर महाविद्यालय की छात्र संघ का अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत रहा और लगातार जन संघर्षों की कामों को करता रहता है इसके अलावा प्रकाश चंद डिमरी सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के साथ अध्यात्म को बढ़ावा देने के लिए पंच बद्री के ध्यान बद्री मंदिर में पुजारी के रूप में कार्यरत हैं उनका भी नागरिक अभिनंदन किया गया, इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज उर्गम के विद्यालय में वर्ष 2024 का हाई स्कूल इंटरमीडिएट का शत प्रतिशत मूल्यांकन रहने व जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर यहां के 21 छात्रों को प्रतिभा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को भी सम्मान दिया गया। इस अवसर पर प्रधान मंजू देवी प्रधान हेमलता देवी प्रधान उर्गम मिंकल ग्राम प्रधान देवग्राम देवेंद्र सिंह रावत का भी नागरिक अभिनंदन किया गया। जनपद चमोली में मुख्य विकास अधिकारी राजीव शर्मा विगत 25 वर्षों से करणप्रयाग चमोली में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को दे रहे हैं इनके द्वारा आज तक हजारों लोगों का स्वास्थ्य उपचार किया गया है और इनका नाम एक बड़े सम्मान से लोग लेते हैं उन्हें भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया।