डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ़्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 01 जून को शिकायतकर्ता निवासी डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर तहरीर दी गई थी जिसमें उन्होंने बताया था की उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गयी है, जिसका संभवतः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की कस्बा बैराड जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश से अभियुक्त आकाश (22) को गिरफ्तार किया। साथ ही अभियुक्त के कब्जे से 15 वर्षीय नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।