रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ धाम यात्रा में पुलिस के स्तर से चलाया जा रहे ऑपरेशन मुस्कान श्श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है।निराश, परेशान यात्रीयो के चेहरे पर जनपद पुलिस की टीमें मुस्कान लोटा रही हैं। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनपद पुलिस के स्तर से बिछड़े बच्चों/श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलवाया जा रहा है,अपने परिजनों को सकुशल वापस पाकर श्रद्धालुगण जनपद पुलिस का आभार प्रकट कर रहे हैं। वही लखनऊ, उत्तर प्रदेश से श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर अपने माता-पिता के साथ आया 09 वर्षीय बालक राघवेंद्र जो प्रातः समय करीब 4.00 बजे अपने माता पिता के साथ गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए निकला था लेकिन केदारनाथ जाते वक्त बालक रामबाड़ा की चढ़ाई में अपने माता पिता से बिछड़ गया।रामबाड़ा क्षेत्र में बालक अपने माता पिता को ढूंढते ढूंढते भीमबली तक आ पहुंचा और थक हार कर बालक दिन में भीमबली बाई पास के समीप एक दुकान में बैठ गया। उक्त दुकानदार के द्वारा बालक को चौकी भीमबली में लाया गया,भीमबली पुलिस द्वारा बालक को सांत्वना देकर ढांढस बधांया तथा परिजनों को ढूंढने का आश्वासन दिया गया। चौकी भीमबली पुलिस द्वारा उक्त बालक के परिवार से संपर्क साधने हेतु कन्ट्रोल रूम एवं यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले थाना चौकी/खोया-पाया केन्द्रों से समन्यव बनाकर लगातार बालक के परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया गया। अथक प्रयासों के उपरान्त देर रात्रि को ज्ञात हुआ कि जिस बस में ये आए थे वह सीतापुर पार्किंग में खड़ी है,वाहन चालक से संपर्क करने के उपरान्त चालक द्वारा बताया गया कि देवेंद्र कुमार जो बच्चे के पिता हैं,को वाहन के अन्य सदस्यों सहित मेरे द्वारा भी उनके परिवार का इंतजार किया जा रहा है तथा उनसे सम्पर्क किये जाने पर उनका फोन बन्द आ रहा है।इस पर चौकी भीमबली पुलिस द्वारा बालक को सुरक्षा के दृष्टिगत चौकी भीमबली में बिठाकर खाना खिलाया गया। तथा बालक के परिजनों की ढूंढखोज यथावत जारी रखी। चूंकि बालक के बारे में आने जाने वाले यात्रियों को भी जानकारी दी गई थी तो इसी प्रयास के चलते आज प्रातःचौकी प्रभारी भीमबली यशपाल सिंह के मोबाइल नंबर पर श्रीमती आरती शुक्ला (बालक की मां) का कॉल आया जो अपने बालक को केदारनाथ में तलाश कर रही थी,उक्त महिला को बालक की कुशलता से अवगत कराते हुए चौकी भीमबली आने को हेतु बताया गया। बालक के माता-पिता चौकी भीमबली पहुंचे और अपने बालक को सकुशल पाकर उक्त महिला व उनके पति द्वारा भीमबली पुलिस टीम एवं रुद्रप्रयाग पुलिस के कार्यों की सराहना कर आभार प्रकट किया गया। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” बिछड़े श्रद्धालुओं को मिलवाने में मददगार साबित हो