रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा पड़ाव के मुख्य बाजारों में अपर आयुक्त फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ताजवर जग्गी के निर्देश पर जनपद रुद्रप्रयाग के औषधि निरिक्षक मानवेन्द्र राणा ने रुद्रप्रयाग, गौरीकुंड, रामपुर, सोनप्रयाग, फाटा,गुप्तकाशी में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया।जिसमे बहुत से मेडिकल स्टोरो पर भारी अनियमितता पाई गई जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा उनको व्यवस्थित करने का आदेश दिया गया साथ ही यात्रा पाडवो पर दवा की उपलब्धता बनी रहे और ओवररेटिंग करने वालो पर शिकायत होने पर ड्रग एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने की चेतावनी भी व्यापारियों को दी गई ! इसके अलावा 18 दवाओं के सैंपल भरे गए जिनकी गुणवत्ता जांचने हेतु प्रयोगशाला को भेजा जाएगा छापेमारी की इस कार्रवाई से सम्पूर्ण यात्रा पड़ाव स्थित दवा व्यवसाइयों में हड़कंप मचा रहा। उधर ड्रग इंस्पेक्टर की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के चलते अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।देखते ही देखते कुछ मेडिकल स्टोर संचालक ने शटर गिरा कर दुकानें बंद कर दी।औषधि निरीक्षक मानवेन्द्र राणा द्वारा बतलाया गया की भविष्य में भी यात्रा पाडवो पर गुणवत्तायुक्त दवाओं की उपलब्धता पूर्ण कराने व ओवररेटिंग को रोकने हेतु विभाग द्वारा निरिक्षण किया जाता रहेगा !