डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। परवादून बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के विरुद्ध न्यायालय सहायक कलेक्टर व तहसीलदार का अनिश्चित कालीन बहिष्कार कर दिया। अधिवक्ताओं के नवनिर्मित चैंबर को ध्वस्त करने के विरोध में बहिष्कार किया गया। बृहस्पतिवार को वकीलों ने तहसील गेट के समुख धरना प्रदर्शन किया। परवादून बार एसोसिएशन सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा की यदि तहसील प्रशासन द्वारा अविलंब चैंबर का पुनः निर्माण नहीं किया गया तो कार्मिक धरने को अनिश्चित कालीन धरने में तब्दील किया जायेगा।एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा बार को 401 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया गया है जो की अधिवक्ताओं के लिए प्रयाप्त नही है अधिवक्ताओं द्वारा और आवंटित भूमि करने संबंधी प्रार्थन पत्र उपजिलाधिकारी डोईवाला, देहरादून जिलाधिकारी, मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री को भेजा गया था जिस पर कार्यवाही लंबित है। उन्होंने बताया की किसी पूर्व सूचना के बिना, वकीलों के चैंब्रो को तहसील प्रशासन द्वारा धवस्त कर दिया गया है जबकि उक्त चैंबरो के निर्माण के संबंध में पूर्व में तहसील प्रशासन ने आसवस्थ किया था की चैंबरो को किसी भी तरह से ध्वस्त नही किया जायेगा। तहसील प्रशासन द्वारा चैंबरों को ध्वस्त कर के अधिवक्ताओं व वादकारियों के साथ वादा खिलाफी की गई है। अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि शासन प्रशासन द्वारा ध्वस्त चैंबरो का पुनः निर्माण नहीं किया गया तो परवादून बार एसोसिएशन व स्थानीय जनता को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालो में शुशील कुमार, वर्मारंजन सोलंकी, अशरफ अली, मनीष यादव, संदीप जोशी, साकिर हुसैन, अतर सिंह, सुरेश चंद्र भट्ट, महेश कुमार, मोहम्मद जुबेर, विनीत लोधी, भव्य चमोला, अतुल कुमार, रमन कुमार, अब्दुल माजिद, मोनिका पटेल, ऋतु, विवेक, आकाश, आदि मौजूद रहे।