डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऋषिकेश रोड़ स्थित एक फार्म मे मनाया गया। योगाचार्य भूपेन्द्र नाथ ने सभी को कार्यक्रम में योग कराया एवं योग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन योग करने से शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है एवं योग सभी प्रकार की बीमारियो को दूर करने का एकमात्र साधन है। इस अवसर पर डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, संघ के खंड संचालक राजेंद्र बडोनी, नगर कार्यवाह सुभाष कृशाली, व्यापारी ईश्वर चंद्र अग्रवाल, बिरेन्द्र जिंदल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, अवतार सिंह, सुशील वर्मा, मनमोहन नौटियाल, संतोषी बहुगुणा, पूनम तोमर, हरिओम गुप्ता, सुंदर लोधी आदि है।