डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का कार्मिक धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को भी परवादून बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय डोईवाला पर अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। हालांकि, डोईवाला उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने अपना कार्मिक धरना समाप्त कर दिया। दरहसल, परवादून बार एसोसिएशन द्वारा डोईवाला एसडीएम के समक्ष चैंबर तोड़े जाने को लेकर आक्रोश प्रकट किया गया। जिस पर उपजिलाधिकारी ने बताया की अधिवक्ताओं के टीन शेड का एक बड़ा हिस्सा आंधी तूफान में उड़कर मुख मार्ग के बीचों बीच आ गया था और चैंबर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। उन्होंने बताया की जान माल की सुरक्षा की दृष्टि से देव्य आपदा के कारण परवादून बार एसोसिएशन के चैंबर को हटाने के लिए विवश होना पड़ा। उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने अस्वस्थ किया की परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को चेंबर के लिए भूमि का नियमानुसार आवंटन करवाकर चेंबर निर्माण के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके पश्चात परवादून बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को प्रेषित किया। जिसमे उन्होंने पूर्व में आवंटन भूमि से अधिक भूमि की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा, सचिव मनोहर सिंह सैनी, शुशील वर्मा, मनीष यादव, अशरफ अली, भव्य चमोला, अतुल कुमार, विनीत लोधी, साकिर हुसैन, महेश कुमार, मोहम्मद जुबेर, विनोद बगियाल, सुमित थपलियाल आदि मौजूद रहे।