रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनपद रुद्रप्रयाग के खाखरा के समीप स्कूटी व डम्पर में हुई भिड़ंत की सूचना मिली है, जहाँ स्कूटी सवार तीन युवक गम्भीर घायल हुए है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिह रजवार से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले 6:22मिनट पर रुद्रप्रयाग के खाखरा के समीप में एक स्कूटी मैं 3 व्यक्ति सवार थे स्कूटी अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई है जिससे तीनों व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े थे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने शीघ्र मोके पर पहुँचकर तीनों घायलों को रेस्क्यू के लिए 108 एंबुलेंस को बुलवाया औऱ दो घायलों को एंबुलेंस से तथा एक घायल को खुद आपदा प्रबंधन अधिकारी ने अपनी गाड़ी से तुरन्त श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए ले गए,उन्होंने बताया कि एक युवक को गम्भीर चोटे आई है,जबकि दो अन्य भी घायल हुए हैं, फिलहाल स्थित सामान्य बताई जा रही है।