कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बद्रीनाथ के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के समर्थन में उर्गम घाटी में प्रचार किया और पंच केदार के कल्पेश्वर के दर्शन किये। जोशीमठ लक्ष्मण सिंह नेगी चमोली बद्रीनाथ उप चुनाव में उर्गम क्लस्टर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा व पूर्व विधायक पूर्व औद्योगिक सलाहकार कांग्रेस पार्टी रंजीत रावत , जिला पंचायत सदस्य उर्गम वार्ड सूरज सैलानी कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष विक्रम फर्स्वाण, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूपन नेगी, वन पंचायत सरपंच संघ के प्रकाश पंवार, शंकर डववू सलना ल्यांरी थैणा, उर्गम,अरोसी ग्वाणा भेंटा पिलखी ग्वाणा सहित दर्जनों गांव में बद्रीनाथ उप चुनाव के कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत बुटोला के समर्थन में वोट मांगा।
प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के करन मेहरा के द्वारा पंच केदार के मंदिर कल्पेश्वर धाम के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि पंच केदार कल्पेश्वर के दर्शन कर हम अभिभूत हुए है उन्होंने कहा कि प्रकृति का बहुत ही सुंदर स्थान है और भगवान शंकर से प्रार्थना की हमारा कांग्रेस का प्रत्याशी भारी मतों से जीते।