डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कुछ घंटों की बारिश से नगर के मुख्यमार्ग और गलियां पूरी तरह से जलमग्न हो गई। दो से तीन घंटे की झमाझम बारिश से पूरा नगर जलमग्न हो गया। काफी देर पानी के सड़क पर बहने से वाहनों की रफ्तार धीमी होने के साथ ही आमजन को भी आवाजाही में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दुपहर बाद सड़कों से अपनी उतरने के बाद नागरिकों ने राहत महसूस की। दरहसल, मंगलवार सुबह से ही आसमान में बदल छाए हुए थे जो करीब दुपहर 12 बजे से बरसना शुरू हुए और करीब तीन बजे तक लगातार बरसते ही रहे। इस झमाझम बारिश ने नगरवासियों को परेशान और प्रशासन को हैरत कर दिया। प्रशासन द्वारा बरसात में होने वाली जलभराव, बाढ़ आदि जैसी समस्याओं से निपटने के लिए कई तरह के प्रयास और धरातल पर कार्य किया जा रहे थे परंतु मानसून शुरू होने से पहले ही प्री मानसून की दो–तीन घंटे की बारिश ने ही प्रशासन को आइना दिखा दिया। बारिश के कारण रेलवे रोड, पीएनबी गली, भानियावाला, प्रेमनगर, मिस्सरवाला, देहरादून रोड़, केशवपुरी समेत कई मुख्य मार्ग और आंतरिक गलियों में जलभराव हो गया। जिस कारण सड़के जलमग्न हो गई। निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथाण ने प्रशासन से नलों के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग करते हुए कहा कि हर वर्ष मानसून में इन नालों से पानी आता है पर आज तक इस पानी की निकासी का कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून से भानियावाला तक वर्षा के बीच पानी निकासी का अवलोकन करते हुए भानियावाला में सड़क पर पानी बहने सम्बन्धित अधिकारियों को पानी निकासी के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के उपरान्त उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी तथा संबंधित अधिकारी कार्मिक मौके पर पंहुचकर कर जल निकासी खुलवाई।